प्रॉपर्टी एक्सपो में रीझे ग्राहक और निवेशक

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : भारत के रियल एस्टेट सर्किल में प्रख्यात नाम 360 रियल्टर्स ने मुरादाबाद में एक बड़ा प्रॉपर्टी एक्सपो होटल रीजेंसी में आयोजित किया। इसका मकसद दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वाणिज्यिक एवं आवासीय क्षेत्र में आगामी आकर्षक परियोजनाओं के साथ बेहद विश्वस्त डेवलपर्स को मुरादाबाद लाना था। दिन भर चले इस इवेंट में शहर के कई खरीदारों और निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई। 360 रियल्टर्स द्वारा कई प्रख्यात डेवलपर्स को एक मंच पर लाने के प्रयास की सराहना हुई। इसमें शहर के सम्पन्न लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई। एक ग्राहक ने कहा कि हम इस तथ्य को पसंद करते हैं कि 360 रियल्टर्स प्रत्येक डेवलपर के साथ मिलकर काम करती है और खरीदार एवं विक्रेता के बीच अंतर को पाटने पर जोर देती है। सौदे के संदर्भ में सभी जरूरतों का खयाल भी रखा जाता है। प्रॉपर्टी एक्सपो एक ऐसी विशेष पहल थी, जिसका मकसद खरीदारों एवं निवेशकों की समस्या का समाधान तलाशना रहा। चूंकि इसका आयोजन बेहद सफल एवं सुचारू ढंग से किया गया, इसलिए डेवलपर्स को शो से अच्छा व्यवसाय हासिल होने की उम्मीद है। मुरादाबाद एनसीआर रियल स्टेट मार्केटिंग की सारी जानकारी एक ही जगह बहुत सारे डेवलपर्स से प्राप्त हुई जिसमें टाटा हाउसिंग भी एक प्रतिभागी था। कार्यक्रम मे 360 के डायरेक्टर अंकित कंसल, फाउंडर डायरेक्टर अनिल रस्तोगी, टाटा हाउसिंग के एवीपी सेल्स एंड मार्केटिंग के असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट आशीष टंडन उपस्थित रहे।